टोक्यो ओलंपिक से पहले ग्रेनो में 3-3 खिलाड़ियों की टीम का बास्केटबॉल टूर्नामेंट

 


टोक्यो ओलंपिक से पहले ग्रेनो में 3-3 खिलाड़ियों की टीम का बास्केटबॉल टूर्नामेंट


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्निवाल में 3-3 खिलाड़ियों की टीमों के बीच बास्केटबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। खास बात यह है बास्केटबॉल का यह प्रारूप पहली बार टोक्यो ओलंपिक-2020 में शामिल होगा। वहीं ग्रेनो में टोक्यो ओलंपिक से करीब छह माह पहले ही इसी प्रारूप में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कॉर्निवाल में बास्केटबॉल के विशेष प्रदर्शनी मैच भी होंगे, जिनमें दिव्यांग खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे।
शुक्रवार से प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर कार्निवाल शुरू हो रहा है। 25 जनवरी को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। एसिस्ट और प्राधिकरण मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं। टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 24 टीमें भाग ले रही हैं। एक टीम में तीन खिलाड़ी होंगे। बास्केटबॉल का यह छोटा प्रारूप है। इस प्रारूप को पहली बार ओलंपिक में जगह मिली है। टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत जुलाई में होनी है। आयोजकों ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक से पहले ही ग्रेटर नोएडा के लोग बास्केटबॉल के इस प्रारूप का लुत्फ उठा सकेंगे। यह मैच दस मिनट का होगा। जबकि बास्केटबॉल के सामान्य मैच 90 मिनट के होते हैं। इसमें बास्केटबॉल के कोर्ट का आधा हिस्सा प्रयोग किया जाता है। दोनों टीम एक ही बास्केट में गेंद को डालकर अंक हासिल करती हैं। वहीं बास्केटबॉल के विशेष प्रदर्शनी मैच भी होंगे। इनमें शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों को छात्रों के साथ टीम में रखा जाएगा। प्रदर्शनी मैच से यह दिखाने प्रयास किया जाएगा कि यहां किसी प्रकार के भेदभाव को महत्व नहीं दिया जाता।